छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात: SBI से MOU, बिना प्रीमियम मिलेगा 1.60 करोड़ तक का बीमा कवर

रायपुर, 22 दिसंबर 2025/ छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नियमित शासकीय कर्मचारियों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य शासन और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच स्टेट गवर्नमेंट सैलरी पैकेज को लेकर समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत SBI में वेतन खाता रखने वाले कर्मचारियों को बिना किसी प्रीमियम के करोड़ों रुपये का बीमा कवर मिलेगा।

MOU के तहत कर्मचारियों को मिलेंगी ये सुविधाएं—

  • 1 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
  • 1.60 करोड़ रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा
  • 1 करोड़ रुपये का स्थायी पूर्ण दिव्यांगता बीमा
  • 80 लाख रुपये का आंशिक दिव्यांगता बीमा
  • 10 लाख रुपये का समूह जीवन बीमा

खास बात यह है कि इन सभी बीमा सुविधाओं के लिए कर्मचारियों को कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं देना होगा। इसके अलावा SBI रुपे कार्ड पर 1 करोड़ रुपये के बीमा कवर के साथ अतिरिक्त 10 लाख रुपये का लाभ भी मिलेगा। स्वास्थ्य बीमा टॉप-अप जैसी सुविधाएं भी रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए लगातार ठोस फैसले ले रही है। SBI के साथ किया गया यह MOU कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए मजबूत सुरक्षा कवच साबित होगा।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह समझौता कर्मचारियों को आर्थिक जोखिम से बचाने की दिशा में अहम पहल है। बिना किसी अतिरिक्त खर्च के इतनी व्यापक बीमा सुविधाएं मिलना राज्य सरकार की कर्मचारी-हितैषी नीति को दर्शाता है।

यह MOU 22 दिसंबर 2025 को वित्त सचिव, छत्तीसगढ़ शासन की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस समझौते से राज्य के नियमित कर्मचारियों को बेहतर बैंकिंग सुविधाओं के साथ-साथ दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति में बड़ी आर्थिक राहत सुनिश्चित होगी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button