खेल

medal 13 खिलाड़ियों ने पक्के किये पदक

medal नयी दिल्ली ! कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान में जारी इलोर्डा कप में भारतीय मुक्केबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। पहली बार आयोजित किए जा रहे टूर्नामेंट के तीसरे दिन शुक्रवार को 2019 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली जमुना बोरो की अगुवाई में छह मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने लिए पदक पक्का किया।

medal जमुना बोरो (54 किग्रा) ने कजाकिस्तान की ऐशागुल येलुबायेवा के खिलाफ अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान पूरी तरह से नियंत्रित खेल दिखाया। जमुना ने मजबूत कौशल दिखाते हुए 5-0 की आसान जीत के दौरान कई मौकों पर क्लीन पंच लगाए।

medal रोहतक निवासी 2017 की विश्व युवा चैंपियन ज्योति गुलिया (52 किग्रा) ने कजाकिस्तान की झांसाया राखीम्बर्दी का सामना किया। पहले राउंड के दौरान ज्योति ने अपनी विरोधी खिलाड़ी के खेल को समझने की कोशिश की और फिर जोरदार वापसी करते हुए अपनी जीत तय की। ज्योति ने अपनी गति, सटीक घूंसों के दम पर यह मुकाबला 4-1 से अपने पक्ष में करते हुए अपने लिए पदक सुरक्षित किया।

medal 2016 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर (57 किग्रा) ने स्थानीय मुक्केबाज ज़ुल्दिज़ शायाखमेतोवा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। इसी तरह अनंत चोपडे (54 किग्रा) ने भी कजाकिस्तान के अल्टिनबेक नूरसुल्तान को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया, जबकि सचिन (57 किग्रा) ने दूसरे राउंड में चीन के अपने प्रतिद्वंद्वी ल्यू पिंग के चोटिल होने के बाद अंतिम -4 चरण में प्रवेश किया।

medal इसी तरह, साक्षी (54 किग्रा) ने कजाकिस्तान की मुजदीमान बलौसा को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरी ओर, अर्शी (52 किग्रा) और आरती (57 किग्रा) अपनी-अपनी कजाख प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 0-5 के अंतर से हार गईं।

medal पुरुष वर्ग में, आदित्य (67 किग्रा) ने मौजूदा एशियाई चैंपियन मंगोलिया के बातरसुख चिनजोरिग के खिलाफ बहुत साहसिक खेल दिखाया, लेकिन वह 0-5 के अंतर से यह मुकाबला हार गए। पवन (75 किग्रा) ने भी कजाकिस्तान के रेयस नूरकानाट के खिलाफ हार के साथ अपने अभियान का अंत किया।

गुरुवार की देर रात तीन भारतीय महिला मुक्केबाज गीतिका (48 किग्रा), ललिता (70 किग्रा) और बबीता (81 किग्रा) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

चार भारतीय मुक्केबाज, एस कलाईवानी (48 किग्रा), नीमा (63 किग्रा), अल्फिया (81+ किग्रा) और जुगनू (92 किग्रा) सेमीफाइनल से ही अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। भारत के अब तक कुल 13 मुक्केबाज पदक सुरक्षित कर चुके हैं।

इस इवेंट में महिला वर्ग में भारत की दो टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत ने इस इवेंट के लिए 12 पुरुषों सहित 33 सदस्यीय दल कजाकिस्तान भेजा है। भारत के अलावा, टूर्नामेंट में उज्बेकिस्तान, मेजबान कजाकिस्तान, क्यूबा, चीन और मंगोलिया जैसे मुक्केबाजी में मजबूत माने वाले देशों की उपस्थिति देखी जा रही है। इस टूर्नामेंट के चैंपियन मुक्केबाज को 700 अमेरिकी डॉलर जबकि रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमश: 400 अमेरिकी डॉलर और 200 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे।

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button