Chhattisgarh

होली के लिए सांतरागाछी-हुबली जंक्शन के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

रायपुर18 मार्च । होली दौरान गाड़ियों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए सांतरागाछी-हुबली के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक फेरे के लिये किया जा रहा है।


यह ट्रेन सांतरागाछी से 08840 नंम्बर के साथ तथा हुबली से 08841 नम्बर के साथ चलेगी। गाड़ी संख्या 08840 सांतरागाछी-हुबली, होली स्पेशल सांतरागाछी से 27 मार्च को तथा 08841 हुबली-सांतरागाछी, होली स्पेशल हुबली से 30 मार्च को छूटेगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर व गोंदिया स्टेशनों पर इन दोनों गाड़ियों का वाणिज्यिक ठहराव दिया गया है | जहां से यात्री इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button