रायपुर में राज्योत्सव के लिए स्पेशल ट्रैफिक प्लान जारी, 1 नवंबर को PM मोदी के दौरे पर कड़ी सुरक्षा

रायपुर, 29 अक्टूबर 2025।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 नवंबर को होने वाले रायपुर प्रवास और नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक एवं पार्किंग प्लान जारी किया है। व्हीवीआईपी और आम नागरिकों के सुरक्षित एवं सुगम आवागमन के लिए 6 प्रमुख रूट तय किए गए हैं। सभी रूट के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं, जहां से पैदल राज्योत्सव स्थल तक पहुंचना होगा।
🚗 इन 6 रूटों से पहुंच सकेंगे राज्योत्सव
रूट-01 : रायपुर शहर, धरसींवा, तिल्दा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली से आने वाले
➡ रैक बैंक मोड़ → सेक्टर-22 पार्किंग P-15
रूट-02 : आरंग, महासमुंद से आने वाले
➡ सेक्टर-22 पार्किंग P-15
रूट-03 : अभनपुर, धमतरी, दुर्ग से बसों के लिए
➡ मुक्तांगन P-12, रेलवे स्टेशन P-13, गोल्फ मैदान P-14
रूट-04 : यही क्षेत्र, लेकिन चारपहिया वाहनों के लिए
➡ निमोरा के पास P-11 पार्किंग
रूट-05 : रायपुर शहर, दुर्ग, राजनांदगांव की ओर से
➡ तूता मैदान P-08, इंडियन तड़का ढाबा के पास P-09, निमोरा बस्ती P-10
रूट-06 : राजिम, गरियाबंद की ओर से आने वालों के लिए
➡ मुक्तांगन P-12, P-13, P-14
🏍️ दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग
राज्योत्सव स्थल के सामने
➡ P-05, P-06, P-07
❌ इन वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद
- नवा रायपुर में भारी और मध्यम मालवाहक वाहन
- भवन निर्माण और लोडेड ट्रांसपोर्ट वाहन
- कारकेड के दौरान 30 मिनट पहले आम वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी
🔍 प्रतिबंधित वस्तुएं
शराब, नशीले पदार्थ, लाइटर, माचिस, हथियार, पोस्टर, ध्वनि यंत्र, लैपटॉप एवं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित
✈️ हवाई यात्रियों के लिए सूचना
- PM का आवागमन न्यू टर्मिनल से होगा
- यात्रियों को सुविधा के लिए पुराना टर्मिनल इस्तेमाल करने की सलाह
🚨 यातायात पुलिस की अपील
- केवल निर्धारित रूट व पार्किंग स्थल का उपयोग करें
- कहीं भी अवैध पार्किंग पर वाहन हटाए जा सकते हैं
- सुरक्षा जांच को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधित वस्तुएं न लाएं
- यातायात नियमों का पालन कर सहयोग करें
राज्योत्सव के दौरान बड़े पैमाने पर भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस ने साफ कहा है कि जनता का सहयोग ही सुरक्षित एवं सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।



