हाईवे पर ‘बोनट बर्थडे’ का तमाशा! सोनहत BMO का वीडियो वायरल, आतिशबाजी के साथ केक काटा… अब पुलिस ने कसा शिकंजा

बैकुंठपुर, 01 दिसंबर 2025 / कोरिया जिले के सोनहत के बीएमओ डॉ. अनित बखला को बीच सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेट करना महंगा पड़ गया। नेशनल हाईवे पर कार रोककर बोनट पर केक काटते और आतिशबाजी करते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस ने उन पर FIR दर्ज कर दी है।
📹 क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक ग्राम आनी निवासी और सोनहत के बीएमओ डॉ. अनित बखला अपने दोस्त के साथ 28 नवंबर की रात जन्मदिन मनाने निकले थे। बैकुंठपुर से लगे रामपुर तिराहा के पास इन्होंने अपनी कार (CG 16 CR 0016) बीच सड़क पर खड़ी कर दी। इसके बाद कार की बोनट पर केक रखकर काटा और आतिशबाजी की।
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने हाईवे पर इस तरह का जश्न मनाने पर नाराजगी जताई। हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर खतरनाक तरीके से बर्थडे मनाने की घटनाएं जारी हैं।
🚨 पुलिस की कार्रवाई
घटना को गंभीरता से लेते हुए बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस ने डॉ. अनित बखला और उनके दोस्त पर निम्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है—
- BNS की धारा 285, 288, 3(5)
- मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 122, 177
पुलिस का कहना है कि हाईवे पर इस तरह वाहन रोककर आतिशबाजी करना न केवल ट्रैफिक बाधित करता है, बल्कि दुर्घटना का खतरा भी बढ़ाता है।
🔍 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीएमओ और उनका साथी कार के बोनट पर केक काटते और पटाखे फोड़ते दिख रहे हैं।



