
रायपुर | 29 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड अंतर्गत ग्राम ढूढरूडांड में आयोजित अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज विकास समिति के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कंवर समाज के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान में योगदान दे रहे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सामाजिक आयोजन आपसी एकता को मजबूत करते हैं और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के वरिष्ठ और सेवाभावी लोग युवाओं के लिए आदर्श होते हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर वे राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाते हैं।
मोदी की गारंटी पर तेजी से अमल
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मोदी की गारंटी को धरातल पर उतार रही है।
उन्होंने बताया कि सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घर स्वीकृत किए गए।
किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा जा रहा है।
महतारी वंदन योजना के तहत अब तक 70 लाख महिलाओं को 22वीं किस्त दी जा चुकी है।
तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपये प्रति मानक बोरा भुगतान और चरण पादुका वितरण भी किया जा रहा है।
शिक्षा और स्वास्थ्य पर सरकार का फोकस
साय ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ है। छत्तीसगढ़ में IIT, AIIMS, IIIT, लॉ यूनिवर्सिटी और 15 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा चुके हैं।
जिले में मेडिकल कॉलेज, नेचुरोपैथी और फिजियोथेरेपी सेंटर, नर्सिंग कॉलेज और फिजियोथेरेपी कॉलेज का निर्माण कार्य जारी है।
जनजातीय और SC वर्ग के लिए खास उद्योग नीति
मुख्यमंत्री ने बताया कि नई उद्योग नीति के तहत 7.83 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
SC-ST वर्गों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं ताकि वे भी व्यापार और उद्योग में आगे बढ़ सकें।
नक्सलवाद पर करारा प्रहार
साय ने कहा कि नक्सलवाद तेजी से खत्म हो रहा है।
नियद नेल्लानार योजना के जरिए दूरस्थ और नक्सल प्रभावित इलाकों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
खेलों में छत्तीसगढ़ की नई पहचान
सन्ना में तीरंदाजी अकादमी का निर्माण किया जा रहा है।
खेल मैदानों का विकास हो रहा है और यह गर्व की बात है कि खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं विधायक गोमती साय ने युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर देने की बात कही।
मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय ने कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिए हर व्यक्ति को समर्पण भाव से काम करना होगा।
इस अवसर पर नंद कुमार साय, भरत साय, गेंद बिहारी सिंह, रोहित व्यास, अशोक पैंकरा, विष्णु प्रसाद साय, राजेश पैंकरा और गुलसागर साय सहित बड़ी संख्या में कंवर समाज के लोग मौजूद रहे।



