छत्तीसगढ़
Trending

धुएं से मुक्ति, जिंदगी में रोशनी: उज्ज्वला योजना ने बदली द्रोपदी यादव की रसोई और किस्मत

रायपुर, 16 दिसंबर 2025/—बेमेतरा जिले के ग्राम देवरबीजा की निवासी द्रोपदी यादव के जीवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने बड़ा सकारात्मक बदलाव लाया है। योजना के तहत निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन मिलने से वर्षों से धुएं से भरे पारंपरिक चूल्हे पर खाना पकाने की मजबूरी खत्म हो गई है।

गैस कनेक्शन मिलने के बाद द्रोपदी यादव और उनके परिवार को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक ईंधन उपलब्ध हुआ। इससे न केवल रसोई का वातावरण स्वच्छ हुआ, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य, समय और जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार आया है। अब लकड़ी, कोयला या उपलों की व्यवस्था के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ता, जिससे दैनिक जीवन पहले से कहीं अधिक सरल और सुरक्षित हो गया है।

द्रोपदी यादव ने भावुक होकर कहा कि उज्ज्वला योजना ने मेरी रसोई के साथ-साथ मेरी जिंदगी भी बदल दी है। धुएं से आंखों में जलन और खांसी जैसी समस्याएं खत्म हो गई हैं। समय की बचत हो रही है, जिसे मैं अपने परिवार और बच्चों के साथ बिता पा रही हूं। उन्होंने इस जनकल्याणकारी योजना के लिए राज्य शासन और केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया।

उज्ज्वला योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराकर धुएं से होने वाली बीमारियों से बचाना और जीवन को सहज बनाना है। योजना का लाभ मिलने से द्रोपदी यादव जैसी अनेक महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ सम्मानजनक जीवन का अवसर मिला है।

ग्राम देवरबीजा में द्रोपदी यादव को गैस कनेक्शन मिलने के बाद अन्य ग्रामीण महिलाओं में भी योजना के प्रति जागरूकता और उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं आगे बढ़कर आवेदन कर रही हैं और लाभ उठा रही हैं। द्रोपदी यादव की यह कहानी उज्ज्वला योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की प्रेरक मिसाल बनकर सामने आई है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button