
रायपुर | 1 जनवरी 2026 / छत्तीसगढ़ के गुरूर विकासखंड स्थित नारागांव का सियादेवी जलाशय अब पर्यटन के नक्शे पर नई पहचान बनाने जा रहा है। मनोरम प्राकृतिक वादियों, शांत जलधारा और हरियाली से घिरे इस जलाशय को इको-टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसी कड़ी में यहां एडवेंचर और राफ्टिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।
कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न सिर्फ जिले में पर्यटन को नई दिशा देगी, बल्कि स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से पर्यटन स्थल की स्वच्छता, सुरक्षा और संरक्षण बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि शासन को क्षेत्रीय विकास और नहर मरम्मत से जुड़े प्रस्ताव भी भेजे जाएंगे।
जिला पंचायत CEO सुनील चंद्रवंशी ने कहा कि जिला प्रशासन और स्थानीय समुदाय के सहयोग से शुरू किया गया यह सेंटर इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की एक अभिनव पहल है।
अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक और अजय किशोर लकरा ने इसे जिले के पर्यटन विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया।
जनपद पंचायत गुरूर की अध्यक्ष सुनीता संजय साहू ने सियादेवी क्षेत्र के समग्र विकास की मांग रखी।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बैंबू राफ्टिंग कर जलाशय के नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और पर्यटक मौजूद रहे।



