Six Killed in Night Accident : कोंडागांव में खड़े ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, दो परिवार खत्म

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में 18 नवंबर की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मसोरा टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में 3 की हालत नाज़ुक बताई जा रही है, जिन्हें जगदलपुर रेफर किया गया है।
हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। सभी मृतक और घायल बड़े डोंगर गांव के रहने वाले हैं और रात को छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘माटी’ देखकर घर लौट रहे थे।
मृतकों की पहचान
मौके पर जिन 6 लोगों की मौत हुई, उनमें शामिल हैं—
- नूतन मांझी (18)
- शत्रुघ्न मांझी (26)
- लखनराम मंडावी (40)
- उपेंद्र मंडावी (17)
- रूपेश मंडावी (23)
- एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है
मृतकों में लखनराम मंडावी और उपेंद्र मंडावी पिता-पुत्र हैं।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि मसोरा टोल प्लाजा के पास एक खराब ट्रक कई घंटों से सड़क पर खड़ा था। इसी ट्रक से स्कॉर्पियो सीधा जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। 5 लोगों में से कुछ के हाथ टूट गए हैं और कुछ के सिर व सीने में गंभीर चोटें हैं।
2 घायलों का इलाज कोंडागांव में जारी है, जबकि 3 को जगदलपुर रेफर किया गया है। अभी एक मृतक और 5 घायलों की पहचान बाकी है।
टोल प्लाजा की लापरवाही उजागर
मसोरा टोल प्लाजा प्रबंधन ने स्वीकार किया कि:
- खराब ट्रक को हटाने के लिए क्रेन उपलब्ध नहीं थी
- टोल प्लाजा के पास भी क्रेन व्यवस्था नहीं थी
- समय पर ट्रक हटाया जाता तो हादसा रोका जा सकता था
इस लापरवाही ने 6 लोगों की जान ले ली।
पुलिस जांच में जुटी
कोंडागांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। मामले की जांच की जा रही है।
सड़क हादसों के भयावह आंकड़े
छत्तीसगढ़ में हाईवे पर सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।
- 2023 में हाईवे पर 4115 हादसे, जिनमें 1885 मौतें
- सिर्फ NHAI हाइवे पर 2082 हादसों में 982 मौतें
- इस साल हाईवे पर 4815 हादसे, जिनमें 885 मौतें
- 2022 में कुल 13286 दुर्घटनाएं, 5834 मौतें, 11 हजार से ज़्यादा घायल
नशे में ड्राइविंग और रॉन्ग साइड चलने की वजह से मौतों की संख्या सबसे ज्यादा है।
एक महीने पहले भी हुआ था बड़ा हादसा
कवर्धा में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मारी थी।
- 5 लोगों की मौत, जिनमें कोलकाता की 3 महिला टीचर
- 5 लोग गंभीर घायल
- हादसा चिल्फी थाना क्षेत्र में हुआ



