श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर, 2–3 महीने तक क्रिकेट से रहना होगा दूर; दो बड़ी सीरीज से बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे वनडे में चोटिल हुए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की चोट अब गंभीर रूप लेती दिख रही है। टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और उसके बाद वनडे मुकाबले भी होने हैं, लेकिन उप-कप्तान अय्यर की फिटनेस ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है।
कैच लेते समय लगी गंभीर चोट
तीसरे वनडे मुकाबले में अय्यर कैच लेते समय ज़ोर से जमीन पर गिर पड़े, जिससे उनकी पसलियों में गंभीर चोट आई। चोट की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें कुछ समय के लिए आईसीयू में भी भर्ती रहना पड़ा।
वर्तमान में अय्यर रिहैब में हैं और जल्द से जल्द फिट होने की कोशिश कर रहे हैं।
रिपोर्ट: अभी कम से कम 2–3 महीने का समय लगेगा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार—
- अय्यर को दो से तीन महीने तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है।
- मेडिकल टीम ने उन्हें हाई इंटेंसिटी ट्रेनिंग से दूर रहने की सलाह दी है।
- उनका हाल ही में यूएसजी स्कैन किया गया, जिसे विशेषज्ञ डॉक्टर दिनशॉ पाडीवाल ने देखा।
- रिपोर्ट में कुछ सुधार दिखाई दिया है, लेकिन अभी और उपचार की जरूरत है।
दो महीने बाद उनका फिर से स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि वह कब मैदान पर वापसी कर पाएंगे।
दो बड़ी सीरीज से रहेंगे बाहर
चोट की गंभीरता को देखते हुए यह लगभग तय है कि—
- अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
- इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज में भी उनके खेलने की संभावना बहुत कम है।
टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका
वनडे टीम के उप-कप्तान होने के कारण उनकी गैरमौजूदगी भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है। उनकी बल्लेबाजी और मिडिल ऑर्डर अनुभव की कमी टीम महसूस कर सकती है।



