छत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य
Trending

यूको बैंक के स्थापना दिवस पर श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल का बड़ा सामाजिक सरोकार, 150 से अधिक लोगों को मिला निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ

स्वास्थ्य विशेष

रायपुर, 07 जनवरी 2026

यूको बैंक के 84वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ने सामाजिक सरोकार की एक मिसाल पेश की। यह शिविर 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) को यूको बैंक, बीएसएनएल कैंपस, फाफाडीह चौक में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

स्वास्थ्य शिविर में 150 से अधिक लोगों ने डॉ. संजय अग्रवाल (पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुशील शर्मा (आर्थोपेडिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन) और डॉ. अश्वनी मिश्रा से निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। शिविर के दौरान मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ आवश्यक चिकित्सकीय सलाह भी दी गई।

शिविर में बीएमडी (बोन मिनरल डेंसिटी), यूरिक एसिड, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन और फाइब्रोस्कैन जैसी महत्वपूर्ण जांच सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। जांच के बाद मरीजों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।

इस अवसर पर यूको बैंक के चिप ब्रांच मैनेजर रवि वर्मा, बैंक के कर्मचारी और आसपास के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और समय पर जांच के महत्व को रेखांकित करना रहा।

श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती रहेंगी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button