बिलासपुर हाईकोर्ट का चौंकाने वाला फैसला: सहमति से बने रिश्ते को नहीं माना दुष्कर्म, युवक की 10 साल की सजा रद्द

बिलासपुर, 13 अक्टूबर 2025 छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के एक मामले में चौंकाने वाला फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि आपसी सहमति से बनाए गए संबंध को दुष्कर्म नहीं कहा जा सकता, और इसी आधार पर जगदलपुर फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई युवक की 10 साल की सजा रद्द कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला जगदलपुर का है, जहां फास्ट ट्रैक कोर्ट ने पहले युवक को दुष्कर्म के आरोप में 10 साल की जेल की सजा सुनाई थी। आरोपी ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की, और आज बिलासपुर हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया।
हाईकोर्ट ने कहा कि पीड़िता बालिग थी और दोनों के बीच सात साल तक आपसी सहमति वाला प्रेम संबंध रहा। इसमें शादी के लिए झांसा देने जैसी कोई बात नहीं थी, और इसलिए यह मामला जबरी शोषण का नहीं था।
हाईकोर्ट के फैसले के बाद यह स्पष्ट हो गया कि सहमति से बने रिश्तों में कानून के तहत दुष्कर्म का आरोप नहीं लगाया जा सकता।