भाजपा प्रशिक्षण शिविर में शिवराज का मंत्र: लोक व्यवहार-संयम सीखें, तावड़े ने बताया सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल

अंबिकापुर/मैनपाट, 08 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ के मैनपाट में आयोजित भाजपा के त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने सांसदों और विधायकों को महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया।
केंद्रीय मंत्री चौहान ने “लोक व्यवहार और समय प्रबंधन” विषय पर प्रशिक्षण देते हुए जनप्रतिनिधियों को जीवन और राजनीति में अनुशासन, संवाद की शुचिता और समय की उपयोगिता पर विशेष बल दिया। उन्होंने वक्तृत्व कौशल को जनसेवा का प्रमुख माध्यम बताया।
वहीं राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने “सोशल मीडिया और मीडिया: स्थानीय, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय विमर्श निर्माण में हमारी भूमिका” विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि डिजिटल युग में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अब सिर्फ मंचों तक सीमित नहीं रह गई है। उन्होंने सांसदों-विधायकों को सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग और मीडिया के साथ संतुलित संवाद की रणनीति बताई।
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान के अंबिकापुर आगमन पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मां महामाया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। सड़क मार्ग से मैनपाट पहुंचने पर शिविर स्थल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित कई वरिष्ठ नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। शिविर स्थल पर आगंतुक अतिथियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
शिविर के दौरान विषयगत सत्रों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को संगठन, संप्रेषण और सेवाभाव आधारित कार्यशैली का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।