सेजबहार में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा: भारी भीड़ की संभावना, यातायात पुलिस का अलर्ट, डायवर्सन और पार्किंग की खास व्यवस्था लागू

रायपुर, 23 दिसंबर 2024| यातायात पुलिस रायपुर ने सेजबहार में आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा को लेकर विशेष यातायात योजना जारी की है। यह कार्यक्रम पंडित प्रदीप मिश्रा के सान्निध्य में 24 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए यातायात प्रबंधन के तहत कई मार्ग डायवर्जन और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
प्रमुख निर्देश:
- भारी वाहनों पर रोक:
संतोषी नगर चौक से भरेंगाभाठा चौक तक सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। - डायवर्जन व्यवस्था:
भखारा मार्ग: जीडी गोयनका स्कूल के सामने डायवर्जन।
संतोषी नगर मार्ग: कौशल्या (कमल) विहार चौक पर डायवर्जन।
- पार्किंग स्थल:
कथा स्थल के पास 8 प्रमुख पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 50,000 वाहनों की पार्किंग क्षमता है।
संतोषी नगर मार्ग: बालाजी विहार, हाई स्कूल, अविनाश सिटी कालोनी।
खिलौरा और आसपास के क्षेत्र: इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मुजगहन गौठान।
- ई-रिक्शा और ऑटो:
ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा को केवल पार्किंग स्थल तक जाने की अनुमति होगी। कार्यक्रम स्थल के पास केवल आयोजकों, कथा वाचक और वीआईपी वाहनों को प्रवेश मिलेगा।
यात्री मार्ग के लिए अपील:
रायपुर-धमतरी मार्ग:
धमतरी-कुरूद-अभनपुर-माना-रायपुर रोड का उपयोग करें।
टिकरापारा-संतोषी नगर मार्ग:
भीड़भाड़ से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।
पैदल जाने की व्यवस्था:
कथा स्थल से पार्किंग स्थल करीब 1-2 किलोमीटर की दूरी पर रखे गए हैं। श्रद्धालुओं को लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर कथा स्थल पहुंचना होगा।
यातायात पुलिस की अपील:
कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे निर्देशों का पालन करें और यातायात प्रबंधन में सहयोग दें।