छत्तीसगढ़
Trending

बलरामपुर में मानवता शर्मसार: मटर चोरी के शक में मासूम बच्चों को ‘तालिबानी सजा’, हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। मटर चोरी के शक में दो नाबालिग बच्चों को हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लडुआ का मामला

पूरा मामला राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लडुआ का है। जानकारी के अनुसार, 4 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही रहने वाले कपिल उरांव (26 वर्ष) ने खेत से मटर तोड़कर खाने को लेकर नाराज होकर दो बच्चों को कथित रूप से तालिबानी सजा दी।

पीड़ित पिता कृष्णनाथ टोप्पो (40 वर्ष) ने 6 जनवरी को राजपुर थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि आरोपी कपिल उरांव उनके 7 वर्षीय नाबालिग पुत्र संस्कार टोप्पो और महिपाल के पुत्र को जबरन अपने घर ले गया। वहां उसने बच्चों के साथ गाली-गलौज की और हाथ-मुक्कों व पैरों से मारपीट की। इतना ही नहीं, दोनों बच्चों के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर घर के आंगन में बंधक बनाकर रखा गया। इस अमानवीय सजा का वीडियो भी बनाया गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस

पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना राजपुर में अपराध क्रमांक 03/2026 के तहत आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2), 296, 351(2), 115(2), 127(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान धारा 140(3) भी जोड़ी गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी

राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी कपिल उरांव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है

इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button