मनोरंजन
Trending

Shahid Kapoor Out : छत्रपति शिवाजी महाराज पर नहीं बनेगी फिल्म, डायरेक्टर अमित राय बोले – ‘5 साल की मेहनत को सिस्टम ने 5 मिनट में खत्म कर दिया’

मनोरंजन डेस्क | 26 जुलाई 2025

बॉलीवुड में ऐतिहासिक किरदारों और बायोपिक फिल्मों का हमेशा से विशेष महत्व रहा है। ऐसे में जब डायरेक्टर अमित राय के निर्देशन में छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित एक भव्य फिल्म की घोषणा हुई थी, और उसमें अभिनेता शाहिद कपूर के होने की खबरें सामने आई थीं — तब से ही इतिहास और सिनेमा प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया था।

लेकिन अब इस बहुप्रतीक्षित फिल्म पर विराम लग गया है। निर्देशक अमित राय ने साफ कर दिया है कि यह प्रोजेक्ट अब रद्द कर दिया गया है।

डायरेक्टर अमित राय की नाराजगी खुलकर सामने आई

एक मीडिया इंटरव्यू में अमित राय ने कहा –

“सिस्टम बहुत ही क्रूर है। आपने 180 करोड़ की ‘ओएमजी 2’ बना दी, फिर भी वह काफी नहीं है। इस सिस्टम में एक निर्देशक कैसे टिके, जहां हर जगह कास्टिंग, प्रोडक्शन, स्टार्स और मैनेजमेंट का दबाव है?”

उन्होंने अपनी भावनात्मक पीड़ा भी साझा की –

“एक कलाकार किसी कहानी को 5 साल तक दिल में रखता है, लेकिन किसी को उसे नकारने में सिर्फ 5 मिनट लगते हैं। एक्टर्स वही करेंगे जो बॉक्स ऑफिस पर चलता हो। बहुत कम अभिनेता हैं जो ईमानदारी से काम करते हैं।”

अमित राय ने ये भी कहा कि कई बार कलाकार ऐसी फिल्मों से दूरी बना लेते हैं जो समाज की हकीकत को दिखाती हैं, और उसकी जगह कमर्शियल लव स्टोरीज़ करना पसंद करते हैं।

अब खुद करेंगे अगली फिल्म का निर्माण

फिल्म रद्द होने से हताश न होते हुए, अमित राय ने अब अपनी अगली फिल्म खुद प्रोड्यूस करने का फैसला लिया है। इस प्रोजेक्ट में उनके साथ शामिल होंगे:

माटे हर्बा – हंगेरियन सिनेमैटोग्राफर

आइजैक हैमन – इंटरनेशनल एक्शन और मोशन-कैप्चर स्पेशलिस्ट

इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। बता दें, पंकज इससे पहले भी अमित राय के साथ ‘ओएमजी 2’ में काम कर चुके हैं और उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा था।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button