कोरबा से सनसनीखेज वारदात : शादीशुदा महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या, 24 दिन बाद नाले से मिला नरकंकाल

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला को उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने दो दोस्तों के साथ मिलकर हवस का शिकार बनाया और विरोध करने पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने 24 दिन बाद महिला का नरकंकाल बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है।
मामला कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय महिला अपने परिवार के साथ रहती थी। वह 28 जुलाई को सोसायटी से राशन लेने गई थी, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि सोसायटी में पहुंची महिला को उसका पूर्व प्रेमी अपने एक दोस्त के साथ बाइक में बैठाकर जंगल ले गया। वहां पहले से मौजूद तीसरे साथी के साथ मिलकर तीनों ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को बोरी में भरकर गांव के पास नाले में फेंक दिया।
चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने बताया कि पुलिस ने महिला का नरकंकाल बरामद कर लिया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है, जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है।