
गरियाबंद, 05 मार्च 2025 छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिले। यह घटना राजिम थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव की है। स्थानीय लोगों ने जब शवों को देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
बरगद के पेड़ से लटके मिले शव
मिली जानकारी के अनुसार, टोमेश्वरी साहू (खुटेरी) और टिकेश्वर साहू (कुम्ही) का शव गांव के एक बड़े बरगद के पेड़ से फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुसाइड नोट मिला
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जो टिकेश्वर साहू के पास से मिला। हालांकि, पुलिस ने अभी इस सुसाइड नोट का खुलासा नहीं किया है और इसकी गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नोट में आत्महत्या के कारणों का जिक्र किया गया है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
इलाके में तनाव, जांच जारी
इस घटना के बाद से कुम्ही और आसपास के क्षेत्रों में चर्चाओं का दौर जारी है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। राजिम थाना प्रभारी ने कहा कि सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।