Security Forces Big Success: 4 Naxals Gunned Down – सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, तीन महिला समेत चार नक्सली मारे गए

बस्तर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लंबी मुठभेड़ हुई। करीब 8 घंटे चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 महिला और 1 पुरुष नक्सली को मार गिराया। मौके से एसएलआर, इंसास और 303 रायफल समेत कुल चार हथियार बरामद किए गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गट्टा दलम, कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के अन्य माओवादी कोपरशी वन क्षेत्र में छिपे हुए थे। इस पर गढ़चिरौली पुलिस की C-60 यूनिट और CRPF की QAT टीम संयुक्त तलाशी अभियान पर रवाना हुई।
खराब मौसम और भारी बारिश के बीच जवानों ने सर्चिंग शुरू की, तभी नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ओर से घंटों गोलियां चलती रहीं। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में चार नक्सली ढेर हो गए।
मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग के दौरान हथियार और नक्सली सामग्री जब्त की गई। फिलहाल इलाके में बाकी नक्सलियों की तलाश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश ने ऑपरेशन को और चुनौतीपूर्ण बना दिया, लेकिन इसके बावजूद जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की।