छत्तीसगढ़

रायपुर सेंट्रल जेल में फिर सुरक्षा फेल: मोबाइल और वायरल वीडियो ने खोली खामियां

रायपुर। राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल फिर विवादों में घिर गई है। जेल के भीतर से आरोपी रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। वायरल वीडियो बैरक नंबर–15 का बताया जा रहा है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट का आरोपी रशीद अली कसरत करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में उसके साथ रोहित यादव और राहुल वाल्मिकी भी दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि जेल के अंदर मोबाइल और इंटरनेट का खुला इस्तेमाल हो रहा है। घटना 13 से 15 अक्टूबर 2025 के बीच की बताई जा रही है।

जेल प्रशासन में हड़कंप
वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, इस मामले पर जेल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। जेल अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की गई है और यह पता लगाने को कहा गया है कि इतनी कड़ी निगरानी के बावजूद मोबाइल फोन जेल में कैसे पहुंचा।

रशीद अली का आपराधिक रिकार्ड
रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ (23 वर्ष), निवासी ताज नगर, रायपुर, टिकरापारा थाना का आपराधिक रिकार्ड लंबा है। उसके खिलाफ दर्ज मामलों में शामिल हैं:

  • 25 आर्म्स एक्ट, 302, 201, 34 भादवि और 20(B) एनडीपीएस एक्ट समेत कई गंभीर अपराध।

पहले भी जेल की सुरक्षा सवालों के घेरे में
यह पहली बार नहीं है जब रायपुर सेंट्रल जेल विवादों में आई है। इससे पहले झारखंड के गैंगस्टर अमन साव के फोटोशूट का मामला सामने आया था, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया था।

सुरक्षा के नाम पर रोजाना की तलाशी और लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद कैदी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। अब यह देखना होगा कि जांच के बाद दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है और जेल प्रशासन इस बार सुधार के ठोस कदम उठाता है या यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाता है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button