SECR बॉक्सिंग रिंग में शराब-नॉनवेज पार्टी का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान : खिलाड़ियों और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के लिए 31 अक्टूबर तक मांगा शपथ पत्र

बिलासपुर, 24 अक्टूबर 2025 छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बॉक्सिंग रिंग में शराब पीकर जन्मदिन मनाने की घटना पर स्वतः संज्ञान लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आए आरोपों के आधार पर चीफ जस्टिस और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने मामले को जनहित याचिका के रूप में लिया।
कोर्ट ने SECR महाप्रबंधक तरुण प्रकाश से अगली सुनवाई से पहले शपथ पत्र के रूप में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में जांच के निष्कर्ष और दोषी अधिकारियों के खिलाफ प्रस्तावित या की गई कार्रवाई का उल्लेख होना अनिवार्य होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पोर्ट्स सेल प्रभारी सहित अन्य कोच और खिलाड़ी बॉक्सिंग रिंग में बैठकर शराब पीते हुए जन्मदिन मनाते पाए गए। पार्टी के दौरान खिलाड़ियों ने मैट को टेबल की तरह इस्तेमाल किया, जिस पर बीयर की बोतलें, गिलास और नॉन-वेज स्नैक्स रखे गए। यह पार्टी घंटों तक चली।
कोर्ट ने अवकाश के बावजूद मामले की सुनवाई की और अगली सुनवाई 31 अक्टूबर 2025 तय की है।



