भारतीय नौसेना के संवेदनशील इलाके के पास मिला चाइनीज GPS लगा समुद्री पक्षी, कारवार में हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

00कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में सीगल के शरीर पर मिला चीनी GPS ट्रैकर, जांच में सामने आया चीनी विज्ञान अकादमी से जुड़ा ईमेल, जासूसी की आशंका पर जांच जारी00
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय नौसेना के संवेदनशील क्षेत्र के पास एक समुद्री पक्षी के शरीर पर चाइनीज GPS ट्रैकिंग डिवाइस बरामद की गई। यह पक्षी कारवार के रवींद्रनाथ टैगोर बीच पर मिला, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और वन विभाग तुरंत अलर्ट हो गए।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को तटीय समुद्री पुलिस सेल को एक सीगल (समुद्री पक्षी) के शरीर पर लगा GPS ट्रैकर मिला। शुरुआती जांच में जासूसी गतिविधि से जुड़े कोई ठोस सबूत सामने नहीं आए हैं, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।
जांच में मिला चीनी ईमेल
अधिकारियों ने बताया कि GPS डिवाइस में एक इलेक्ट्रॉनिक यूनिट के साथ छोटा सौर पैनल भी लगा हुआ था। ट्रैकर से जुड़े डेटा में एक ईमेल आईडी और संदेश मिला, जिसमें पक्षी को ढूंढने वाले व्यक्ति से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, यह ईमेल आईडी चीनी विज्ञान अकादमी से जुड़ी बताई जा रही है, जो स्वयं को पारिस्थितिकी और पर्यावरण विज्ञान अनुसंधान केंद्र के रूप में प्रस्तुत करती है। अधिकारी इस ईमेल आईडी के जरिए स्पष्टीकरण लेने की कोशिश कर रहे हैं।
वैज्ञानिक शोध या सुरक्षा खतरा?
उत्तरा कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक दीपान एम.एन. ने बताया कि जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या यह पक्षी किसी वैज्ञानिक शोध परियोजना के तहत प्रवासी पक्षियों के मूवमेंट का अध्ययन करने के लिए ट्रैक किया जा रहा था, या इसके पीछे कोई अन्य उद्देश्य है।
फिलहाल मामले की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे को लेकर सतर्क बनी हुई हैं।



