सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने रचाई शादी: ईशा योग सेंटर में 30 मेहमानों की मौजूदगी में हुए सात फेरे

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने फिल्ममेकर राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) संग शादी कर ली है। दोनों ने सोमवार सुबह 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर स्थित ईशा योग सेंटर में बेहद प्राइवेट सेरेमनी में विवाह किया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की 5 खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक फोटो में राज उन्हें अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं।
सामंथा ने पोस्ट में सिर्फ शादी की तारीख और एक व्हाइट हार्ट इमोजी शेयर किया है, जबकि सेरेमनी में मात्र 30 करीबी लोग शामिल हुए। कपल ने भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया।
तलाक के बाद नई शुरुआत
सामंथा और राज, दोनों ही तलाकशुदा हैं।
- सामंथा का तलाक 2021 में नागा चैतन्य से हुआ था।
- राज निदिमोरु का तलाक 2022 में हुआ।
‘द फैमिली मैन 2‘ में साथ काम करने के बाद से ही दोनों की नजदीकियों की चर्चा होती रही है।
कौन हैं राज निदिमोरु?
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में जन्मे राज निदिमोरु एक जाने-माने फिल्ममेकर हैं।
- उन्होंने ‘शोर इन द सिटी’, ‘सिनेमा बंदी’, ‘अनपॉज्ड’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।
- उनकी बनाई वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’, ‘सिटाडेल: हनी बनी’, और ‘फर्जी’ काफी लोकप्रिय रहीं।
- हाल ही में रिलीज हुई ‘फैमिली मैन 3’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रही है।
सामंथा और राज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, और फैंस इस नई जोड़ी को खूब बधाइयां दे रहे हैं।



