खेल
Trending
भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे रायपुर में 3 दिसंबर को: स्टूडेंट टिकट 800 में, 22 से शुरू होगी बिक्री

नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वन डे इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रेमियों के लिए टिकट बिक्री की तारीख और दरें घोषित कर दी गई हैं।
🎟 टिकट दरें
स्टूडेंट टिकट – 800 रुपए
- हर स्टूडेंट अपनी आईडी दिखाकर केवल 1 टिकट खरीद पाएगा।
- पिछली बार यह टिकट 1000 रुपए की थी।
स्टैंड्स टिकट
- ₹1500
- ₹2500
- ₹3000
- ₹3500
प्रीमियम टिकट
- सिल्वर – ₹6000
- गोल्ड – ₹8000
- प्लैटिनम – ₹10000
Corporate Box – ₹20000
🗓 टिकट बिक्री की तारीख
- ऑनलाइन टिकट – 22 नवंबर से
- वेबसाइट: ticketgini.in
- फिजिकल टिकट – 24 नवंबर से
- स्थान: इंडोर स्टेडियम, रायपुर
🎗 विश्व दिव्यांग दिवस पर विशेष पहल
3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क मैच दिखाएगा।
- उनके लिए आने-जाने हेतु बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
स्टेडियम में बड़ा मुकाबला, भारी भीड़ और क्रिकेट का रोमांच—रायपुर तैयार है!



