मनोरंजन
Trending

‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस धमाका: अजय देवगन की ‘रेड 2’ को पछाड़ बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी हिट, 7 दिन में 253 करोड़ की कमाई

नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क। मोहित सूरी की नई रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तूफान खड़ा कर दिया है। आशिकी 2, एक विलेन और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी रोमांटिक हिट्स देने वाले मोहित सूरी ने इस बार सैयारा के जरिए अपनी ही फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म को रिलीज़ हुए अभी महज एक हफ्ता ही हुआ है और इसने अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म रेड 2 को पछाड़ते हुए 2025 की टॉप 3 फिल्मों में जगह बना ली है।

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ्रेश जोड़ी ने जमाया रंग

18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है। फिल्म में उनके साथ नजर आईं न्यूकमर अनीत पड्डा, जिनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई है। दिल छू लेने वाली कहानी, soulful म्यूजिक और फ्रेश स्टारकास्ट के चलते फिल्म को युवा दर्शकों से खासा प्यार मिल रहा है।

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन

फिल्म ने रिलीज के 7 दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। वहीं ओवरसीज में भी इसका जलवा बरकरार है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा ने वर्ल्डवाइड 253.67 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें सिर्फ विदेशी बाजारों से 41.37 करोड़ की कमाई शामिल है।

रेड 2 को पछाड़ बनाई टॉप 3 में जगह

2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अब तक छावा, सितारे ज़मीन पर और रेड 2 टॉप 3 में थीं, लेकिन सैयारा ने रेड 2 को पीछे छोड़ तीसरे नंबर की कुर्सी हथिया ली है।

क्या ‘छावा’ और ‘सितारे ज़मीन पर’ को भी पीछे छोड़ेगी ‘सैयारा’?

फिल्म की कमाई को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर यही रफ्तार रही, तो सैयारा जल्द ही छावा और सितारे ज़मीन पर जैसे ब्लॉकबस्टर्स को भी पीछे छोड़ सकती है। वीकेंड के साथ-साथ वीकडेज में भी फिल्म का कलेक्शन मजबूत बना हुआ है, जो इसके सुपरहिट ट्रैक पर होने का पुख्ता संकेत है।

निष्कर्ष

सैयारा ने यह साबित कर दिया है कि अगर कहानी दिल छूने वाली हो, म्यूजिक दिल में उतर जाए और नए कलाकार सच्चे अभिनय से भरपूर हों, तो बड़ी स्टारकास्ट की जरूरत नहीं होती। यह फिल्म ना सिर्फ अहान पांडे और अनीत पड्डा के लिए करियर लॉन्चर बनी है, बल्कि मोहित सूरी के करियर को भी एक नई ऊंचाई पर ले गई है।

Taglines (for social media use):
🎬 सैयारा ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर बवाल!
💥 अजय देवगन की रेड 2 का रिकॉर्ड टूटा!
🎶 प्यार, म्यूजिक और जबरदस्त कमाई – यही है सैयारा!

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button