राष्ट्रीय
Trending

सितंबर से बदल गए नियम: गैस सिलेंडर सस्ता, चांदी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य, टैक्स और क्रेडिट कार्ड नियमों में भी बदलाव, जानें 7 बड़े बदलाव

नई दिल्ली, 1 सितंबर 2025।सितंबर की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की जेब और सुविधाओं से जुड़े कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं। इनमें गैस सिलेंडर के दाम घटने से लेकर चांदी के गहनों की हॉलमार्किंग, इनकम टैक्स डेडलाइन और बैंकिंग नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं आज से लागू हुए 7 बड़े बदलाव—

1. गैस सिलेंडर सस्ता
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 51.50 रुपए तक सस्ता कर दिया है। दिल्ली में अब यह 1,580 रुपए, कोलकाता में 1,684 रुपए, मुंबई में 1,531.50 रुपए और चेन्नई में 1,738 रुपए में मिलेगा।

2. चांदी की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग
1 सितंबर से सोने की तरह चांदी के गहनों पर भी हॉलमार्किंग लागू हो गई है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने इसके लिए 6 शुद्धता ग्रेड तय किए हैं— 900, 800, 835, 925, 970 और 990। हर गहने को 6-अंकीय HUID नंबर मिलेगा।

3. इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) की डेडलाइन
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। वहीं जिन टैक्सपेयर्स का अकाउंट ऑडिट जरूरी है, उन्हें 30 सितंबर तक फाइल करना होगा।

4. SBI क्रेडिट कार्ड नियम बदलें
1 सितंबर से SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को डिजिटल गेमिंग, सरकारी वेबसाइट्स और कुछ खास मर्चेंट्स के ट्रांजैक्शंस पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे।

5. पोस्ट ऑफिस सेवा में बदलाव
इंडिया पोस्ट ने रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में मर्ज कर दिया है। अब सभी रजिस्टर्ड मेल स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेजे जाएंगे।

6. यूनिफाइड पेंशन स्कीम का आखिरी मौका
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए NPS से UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) में स्विच करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है।

7. एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) हुआ सस्ता
ATF के दाम 1,308.41 रुपए प्रति किलोलीटर घटकर 90,713.52 रुपए हो गए हैं। इससे हवाई यात्रा सस्ती होने की उम्मीद है।


📌 इन बदलावों का असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी, जेब और निवेश योजनाओं पर सीधे तौर पर पड़ेगा।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button