छत्तीसगढ़
Trending
RPF जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत : ड्यूटी खत्म कर लौट रहे जवान की ठोकर से सिर में गंभीर चोट, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उत्तर प्रदेश भेजा शव

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। ड्यूटी समाप्त करने के बाद मोटरसाइकिल से खोंगसरा से पेंड्रारोड लौट रहे 36 वर्षीय आरपीएफ जवान राम आसरे सरोज सड़क हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर स्वराज माजदा से हो गई, जिससे जवान को सिर पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को आरपीएफ ने जवान को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले स्थित उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया। हादसे की खबर से परिजन सदमे में हैं, वहीं स्थानीय आरपीएफ में मातम का माहौल है।