आरकेएम पॉवर प्लांट हादसा: ऊंचाई से लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने 8 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सक्ती क्षेत्र स्थित आरकेएम पॉवर प्लांट में मंगलवार शाम को हुए भयावह हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा तब हुआ जब बॉयलर की मरम्मत के दौरान मजदूरों से भरी लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्लांट के मालिक सहित 8 अधिकारियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 (1), 289 और 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया है।
कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए मजिस्ट्रियल जांच के लिए टीम गठित की है। डभरा एसडीएम 30 दिन के भीतर पूरी घटना की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे।
पुलिस की कार्रवाई में शामिल हैं कंपनी के ओनर/डायरेक्टर डॉ. अंडल अरमुगम, डायरेक्टर टीएम सिंगरवेल, प्लांट हेड एवं एडिशनल डायरेक्टर, फैक्ट्री मैनेजर सम्मुख राव, बॉयलर एवं टर्बाइन मेंटेनेंस हेड कमलेश कुमार अग्रवाल, सेफ्टी ऑफिसर मनोज राउत, पी एंड एम मेंटेनेंस अधिकारी वेसलीमणि और लिफ्ट इंजीनियर कृष्णा गौरव।
हादसे ने मजदूरों की सुरक्षा और प्लांट प्रबंधन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और प्रशासन की निगरानी में मृतक परिवारों को मुआवजा और घायल मजदूरों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही है।