छत्तीसगढ़

नवा रायपुर में IB चीफ तपन कुमार डेका की हाईलेवल मीटिंग, कर्रेगुट्टा ऑपरेशन और आतंकी हमले पर हुई समीक्षा

रायपुर। नवा रायपुर के एक निजी होटल में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के निदेशक तपन कुमार डेका ने मंगलवार को एक अहम हाईलेवल मीटिंग ली। करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में बीजापुर जिले में चल रहे अब तक के सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा की गई और आगामी रणनीति पर गहन चर्चा हुई।

मीटिंग में प्रदेश के डीजीपी, नक्सल ऑपरेशन डीजी, सीआरपीएफ डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, एसएसबी और अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में पिछले 8 दिनों से चल रही मुठभेड़ को लेकर भी विस्तृत जानकारी साझा की गई, जहां माओवादियों के शीर्ष नेता छिपे होने की सूचना है। सुरक्षा बलों ने तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम के साथ पूरे क्षेत्र को घेर रखा है।

मीटिंग में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हालिया आतंकी हमले के बाद राज्य की आंतरिक सुरक्षा स्थिति पर भी चर्चा हुई। आईबी चीफ ने लोकल इंटेलिजेंस अधिकारियों से फीडबैक लिया और राज्य की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button