रमन सिंह ने विधानसभा कैलेंडर-डायरी 2026 का किया विमोचन : 25 साल की संसदीय यात्रा पर आधारित वृत्तचित्र भी लॉन्च

रायपुर, 3 जनवरी 2026।छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्ष 2026 के कैलेंडर एवं डायरी (दैनंदिनी) का विमोचन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज शंकर नगर स्थित स्पीकर हाउस में किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, मंत्री खुशवंत साहेब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे और विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू सहित विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा और अध्यक्ष के सचिव विक्रम सिसोदिया भी मौजूद थे।
इस मौके पर डॉ. रमन सिंह के विधानसभा अध्यक्ष के रूप में दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर “डॉ. रमन सिंह – छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्षीय कार्यकाल के दो वर्ष : महत्वपूर्ण कार्य एवं उपलब्धियां” शीर्षक पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
नए स्वरूप में प्रकाशित हुआ विधानसभा कैलेंडर-डायरी
डॉ. रमन सिंह की परिकल्पना के अनुरूप इस वर्ष विधानसभा का कैलेंडर और डायरी नए स्वरूप में प्रकाशित किया गया है। इसमें भारतीय संविधान की चित्रगाथा, विधानसभा के रजत जयंती वर्ष पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का विधानसभा आगमन, विधायकों को संबोधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवा रायपुर स्थित नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण, विधायकों और पत्रकारों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रमों सहित कई ऐतिहासिक क्षणों के छायाचित्र शामिल किए गए हैं।
25 साल की संसदीय यात्रा पर वृत्तचित्र भी जारी
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा की 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर आधारित वृत्तचित्र का भी विमोचन किया गया, जिसे कीर्ति सिसोदिया ने निर्मित और निर्देशित किया है।
यह कैलेंडर और दैनंदिनी न केवल जानकारी का स्रोत है, बल्कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों का दस्तावेज भी है।



