Raipur Suicide Shocker: Newlywed records video before death : रायपुर में नवविवाहिता की सुसाइड, : फंदा लगाने से पहले वीडियो में पति-देवर-ससुराल पर प्रताड़ना का आरोप

रायपुर। डीडी नगर इलाके में एक नवविवाहिता मंजूषा गोस्वामी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंजूषा का शव उनके कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता मिला। घटना से पहले मंजूषा ने एक 1 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपने पति, देवर और सास-ससुर पर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
वीडियो में मंजूषा ने क्या कहा
वीडियो में मंजूषा रोते हुए कहती हैं कि उनका पति, देवर और सास-ससुर मिलकर उन्हें परेशान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शादी के 10 महीनों में उन्हें एक भी दिन सुकून नहीं मिला।
“मैं चार बहनों में बड़ी हूं और मेरे पापा इकलौते कमाने वाले हैं। मेरे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। मेरा पति मेरे ऊपर दो बार हाथ उठा चुका है। मेरी सास हमेशा बेटे का पक्ष लेती हैं।”
घटना के पीछे का कारण
पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या से पहले पति-पत्नी के बीच टीवी बंद करने और मोबाइल रख लेने को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद के बाद पति कमरे से बाहर चले गए। थोड़ी देर बाद लौटकर देखा तो मंजूषा फांसी पर लटकी हुई थीं। उनके हाथ में कटने के निशान भी थे।
पिता की मांग
मंजूषा के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि दामाद और ससुराल वाले लंबे समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले में जांच जारी है।



