खेल

Raipur ODI Update: टीम इंडिया–साउथ अफ्रीका आज पहुंचेंगी, टिकट खरीद में अफरा-तफरी और ब्लैक में दो हिरासत में

रायपुर। भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आज शाम 4.30 बजे दोनों टीमें रायपुर पहुंच रही हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित स्टार खिलाड़ी आज रायपुर पहुंचेंगे जिसे लाइव देखने के लिए प्रदेशभर के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।
भारत 3 मैचों की सीरीज में रांची वनडे जीतकर 1-0 से आगे है।


🔶 ब्लैक टिकट पर पुलिस की सख्ती, दो हिरासत में

एक दिन पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ब्लैक टिकट बेचते हुए फाफाडीह के ऋतिक माकीजा और देवव्रत माकीजा को पुलिस ने पकड़ा है। भारत माता चौक के पास घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया गया। थाना प्रभारी दीपक पासवान के मुताबिक आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है और पुलिस ब्लैक मार्केटिंग पर कड़ी नजर रखे हुए है।


🔶 टिकट बिक्री में भारी भीड़, धक्का-मुक्की – लड़कियों ने तोड़ा बैरिकेड

इंडोर स्टेडियम में ऑनलाइन बुकिंग वालों को फिजिकल टिकट देने और स्टूडेंट्स टिकट सेल के दौरान सुबह 4 बजे से ही भारी भीड़ जुट गई।
लाइन में धक्का-मुक्की हुई, लड़कियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, पुलिस से बहस भी हुई। भीड़ को कंट्रोल करने हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

पहले फेज में 16 हजार टिकट 15 मिनट में सोल्ड आउट हो गए। दूसरे राउंड के टिकट जल्द जारी होंगे।


🔶 कल नेट प्रैक्टिस, दर्शकों की एंट्री नहीं

आज दोनों टीमें रायपुर पहुंचने के बाद कल (2 दिसंबर) नेट प्रैक्टिस करेंगी।
– साउथ अफ्रीका: दोपहर 1.30 बजे
– टीम इंडिया: शाम 5.30 बजे

प्रैक्टिस सेशन में आम दर्शकों की एंट्री बैन रहेगी, केवल BCCI कार्डधारी ही अंदर जा सकेंगे।
प्रैक्टिस के लिए 30 स्थानीय खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।


🔶 स्टेडियम में फ्री पानी, तय रेट – ओवरचार्जिंग पर रोक

– स्टेडियम में 22 बड़े वाटर फिल्टर
– सभी वेंडरों को रेट-लिस्ट डिस्प्ले करना अनिवार्य
– बाहर का खाना और शराब पूरी तरह प्रतिबंधित


🔶 दिव्यांग खिलाड़ियों को मुफ्त एंट्री

3 दिसंबर वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे के अवसर पर राज्य के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को मैच बिल्कुल मुफ्त दिखाया जाएगा। उनके आने-जाने की व्यवस्था भी क्रिकेट संघ करेगा।


🔶 टिकट व्यवस्था में असमंजस

– इंडोर स्टेडियम (बूढ़ा तालाब) में 2 दिसंबर तक ही फिजिकल टिकट मिलेंगे।
– नवा रायपुर स्टेशन क्षेत्र में अस्थायी काउंटर खोलने की अनुमति का इंतजार जारी।


🔶 पहली बार स्पाइडर कैमरा

रायपुर स्टेडियम में पहली बार स्पाइडर कैमरा लगाया जा रहा है। इसके अलावा 40 अल्ट्रा HD कैमरे और बाउंड्री के चारों ओर नए विज्ञापन बोर्ड लगाए जा रहे हैं।


🔶 सुरक्षा नियम सख्त – BCCI & CSCS की गाइडलाइन

– एंट्री पर कड़ी जांच और फ्रिस्किंग
– फूड/ड्रिंक्स घर से लाना प्रतिबंधित
– कमर्शियल लोगो वाले बैनर-पोस्टर पूरी तरह बैन
– एक आईडी पर सिर्फ 4 टिकट


🔶 रायपुर बनेगा बड़ा क्रिकेट हब

रायपुर स्टेडियम पहले 2 इंटरनेशनल मुकाबलों –
भारत vs न्यूजीलैंड (21 जनवरी 2023, वनडे)
भारत vs ऑस्ट्रेलिया (1 दिसंबर 2024, T20)
होस्ट कर चुका है।

3 दिसंबर 2025 को होने वाला यह मुकाबला रायपुर का तीसरा इंटरनेशनल मैच होगा।


🔶 टीम इंडिया में बदलाव

– शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या इंजर्ड होकर वनडे सीरीज से बाहर
– केएल राहुल कप्तान
– जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज को आराम
– टी-20 सीरीज 9 दिसंबर से, टीम घोषित होना बाकी


🔴 स्टार खिलाड़ियों को देखने के लिए बेताब फैंस

पहले फेज की टिकटें सबसे पहले अपर–लोअर स्टैंड्स की बिकीं। गोल्ड–सिल्वर के बाद अब भी लगभग 70% सीटें खाली हैं, जिन्हें दूसरे राउंड में बुक किया जा सकेगा।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button