छत्तीसगढ़
रायपुर लालपुर पटेल चौक में लव ट्राइंगल हत्याकांड: युवती की खून से सनी लाश मिली, दोनों बॉयफ्रेंड्स से चल रही थी दोस्ती, कमरे में संघर्ष के भी सुराग

रायपुर के लालपुर पटेल चौक स्थित एक मकान में युवती की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जांच में मामला लव ट्राइंगल से जुड़ा होने का संकेत मिला है।
मृतका की दोस्ती दुर्गेश नामक युवक से थी, वहीं पिछले 7 साल से चिरमिरी के सन्नी नामक युवक से भी उसकी फ्रेंडशिप चल रही थी। सूचना के अनुसार, मृतका और उसके बॉयफ्रेंड के बीच हाल ही में विवाद चल रहा था।
पुलिस को घटनास्थल पर युवती के सीने में चाकू घोंपकर हत्या की गई स्थिति मिली। मृतका के हाथ में भी चाकू मिला, लेकिन उसमें कोई खून के निशान नहीं थे, जिससे कमरे में संघर्ष होने की आशंका जताई जा रही है।
घटनास्थल से कई सीसीटीवी कैमरे बरामद हुए हैं, लेकिन सभी कैमरे खराब पाए गए।
टिकरापारा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं को खंगाल रही है।