छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

रायपुर साहित्य उत्सव–2026: 3 दिन, 120 साहित्यकार, 42 सत्र… नवा रायपुर बनेगा राष्ट्रीय साहित्य का केंद्र

0023–25 जनवरी को पुरखौती मुक्तांगन में आयोजन, ‘चाणक्य’ नाटक और विशाल पुस्तक मेला आकर्षण00

रायपुर, 19 जनवरी 2026।
छत्तीसगढ़ की साहित्यिक और बौद्धिक परंपरा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से रायपुर साहित्य उत्सव–2026 का आयोजन 23, 24 और 25 जनवरी को नवा रायपुर अटल नगर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में किया जाएगा। तीन दिवसीय इस महोत्सव में देश-प्रदेश के 120 से अधिक ख्याति प्राप्त साहित्यकार, लेखक, विचारक और पाठक शामिल होंगे।

42 साहित्यिक सत्र, समकालीन मुद्दों पर गहन विमर्श

उत्सव के दौरान कुल 42 सत्र आयोजित होंगे, जिनमें भारतीय ज्ञान परंपरा, संविधान, साहित्य और राजनीति, सिनेमा व समाज, महिला लेखन, जनजातीय साहित्य, लोक संस्कृति, पत्रकारिता, शासन, डिजिटल युग में लेखन और पाठक जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

23 जनवरी को होगा उद्घाटन

उत्सव का शुभारंभ 23 जनवरी को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश करेंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वर्धा अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. कुमुद शर्मा उपस्थित रहेंगी।

‘चाणक्य’ नाटक रहेगा मुख्य आकर्षण

23 जनवरी को शाम 7 बजे प्रख्यात रंगमंच कलाकार मनोज जोशी द्वारा चर्चित नाटक ‘चाणक्य’ का विशेष मंचन किया जाएगा।
इसके अलावा नीतीश भारद्वाज और फिल्म निर्देशक अनुराग बसु भी उत्सव में सहभागिता करेंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में काव्य-पाठ

24 जनवरी को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में विशेष काव्य-पाठ का आयोजन होगा।

चार मंडप, साहित्यकारों के नाम पर

सत्रों के लिए चार मंडप बनाए गए हैं—

  • मुख्य मंडप: विनोद कुमार शुक्ल
  • दूसरा मंडप: श्यामलाल चतुर्वेदी
  • तीसरा मंडप: लाला जगदलपुरी
  • चौथा मंडप: अनिरुद्ध नीरव

विशाल पुस्तक मेला और नई पुस्तकों का विमोचन

आयोजन स्थल पर विशाल पुस्तक मेला लगेगा, जिसमें राजकमल, प्रभात, राजपाल, सरस्वती बुक, हिन्द युग्म सहित 15 राष्ट्रीय प्रकाशक भाग लेंगे।
छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों और स्कूली विद्यार्थियों की पुस्तकों की प्रदर्शनी तथा नई पुस्तकों का विमोचन भी होगा।

25 साल के विकास की प्रदर्शनी, टेलेंट ज़ोन

उत्सव में छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों के विकास पर आधारित प्रदर्शनी लगेगी।
युवाओं और लोक कलाकारों के लिए टेलेंट ज़ोन बनाया गया है, जहां कविता, कहानी, लोकनृत्य और गीत-संगीत की प्रस्तुतियां होंगी। प्रतिदिन क्विज प्रतियोगिता भी होगी।

निःशुल्क बस सेवा, 500 कर्मचारी तैनात

पुरखौती मुक्तांगन तक आने-जाने के लिए पुराने रायपुर से 20 निःशुल्क बसें चलाई जाएंगी।
लगभग 500 अधिकारी-कर्मचारी आयोजन की व्यवस्थाओं में लगे हैं। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों सहित 15 फूड स्टॉल, पेयजल, स्वच्छता और शौचालय की पूरी व्यवस्था रहेगी।

रायपुर साहित्य उत्सव–2026 छत्तीसगढ़ की साहित्यिक चेतना, सांस्कृतिक विरासत और समकालीन विचारों का राष्ट्रीय मंच बनेगा, जो नई पीढ़ी को पढ़ने, लिखने और सृजन के लिए प्रेरित करेगा।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button