छत्तीसगढ़
Trending
रायपुर: शराब घोटाला आरोपी अनवर ढेबर की हाईकोर्ट से 7 दिन की पैरोल, बीमार मां से मिलने घर पहुंचे, निजी निवास के बाहर भारी पुलिस तैनाती

रायपुर। शराब घोटाला सहित अन्य मामलों में आरोपी अनवर ढेबर की पैरोल 7 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। बुधवार को पुलिस सुरक्षा के बीच अनवर ढेबर रायपुर स्थित अपने निजी निवास पहुंचे। पैरोल की अवधि बढ़ाने के लिए उनका वकीलों ने हाईकोर्ट में आवेदन किया था, जिसके बाद न्यायालय ने 7 दिन की पैरोल मंजूर की।
जानकारी के अनुसार, अनवर ढेबर ने बीमार मां से मिलने के लिए तबीयत खराब होने का हवाला देकर पैरोल मांगी थी। उनके निजी निवास के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है और आने-जाने वालों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जा रही है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अनवर ढेबर को 4 दिन की पैरोल दी थी, जो समाप्त होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में पैरोल बढ़ाने का आवेदन किया।