
रायपुर। रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में डॉ. संजीव शुक्ला (IPS) ने आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर शहर के सभी एसीपी और डीसीपी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर का कार्यालय पुराना जिला पंचायत भवन बनाया गया है।
पदभार संभालने के बाद डॉ. शुक्ला ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की कानून-व्यवस्था, पुलिसिंग व्यवस्था और प्रशासनिक रणनीति पर चर्चा की।
डॉ. संजीव शुक्ला भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2004 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं और रायपुर के मूल निवासी हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा और प्रारंभिक जीवन रायपुर में ही बिताया है, जिससे उन्हें शहर की जरूरतों और समस्याओं की गहरी समझ है।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रायपुर जिले में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू किए जाने के बाद उन्हें पहला पुलिस कमिश्नर (रायपुर नगरीय) नियुक्त किया गया है। अपने ही शहर के अनुभवी अधिकारी को पहला कमिश्नर बनाए जाने पर रायपुरवासियों में गौरव और संतोष का माहौल है।
डॉ. शुक्ला इससे पहले बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) के रूप में कार्यरत थे, जहाँ उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और प्रशासनिक सुधारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे केंद्र और राज्य स्तर पर IG/समकक्ष पदों के लिए इंपैनल वरिष्ठ अधिकारी भी हैं।



