छत्तीसगढ़
Trending
Raipur Crime News: नवा रायपुर पुलिस मुख्यालय में मातम: निरीक्षक अशोक सिंह ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या की वजह बनी रहस्य

रायपुर, 30 दिसंबर 2024 छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में तैनात एक निरीक्षक ने खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना से पुलिस मुख्यालय में हडकंप मच गया, सुसाइड करने वाले निरीक्षक का नाम अशोक सिंह बताया गया है, जो मूलतः दुर्ग के रहने वाले थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही राखी थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है और मामले की जांच में जुट गए है।
बता दें कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि निरीक्षक ने यह कदम क्यों उठाया। बताया जा रहा है कि मृतक निरीक्षक 22वीं बटालियन से जुड़े हुए थे और पुलिस मुख्यालय के गेट नंबर 3 के सुरक्षा में तैनात थे।