नशे के खिलाफ कमिश्नरेट रायपुर का बड़ा एक्शन: ADCP-ACP समेत 35 अधिकारी पैदल पेट्रोलिंग पर उतरे, तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार

रायपुर, 28 जनवरी 2026/ नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कमिश्नरेट रायपुर (मध्य जोन) ने बुधवार रात बड़े स्तर पर पैदल पेट्रोलिंग और संदिग्ध चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गांजा और अवैध शराब के साथ तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
यह विजिबल पुलिसिंग अभियान एडिशनल डीसीपी तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में संचालित किया गया। अभियान में एसीपी सिविल लाइन रमाकांत साहू, तेलीबांधा और सिविल लाइन थाना प्रभारी सहित करीब 35 अधिकारी और जवान शामिल रहे।
पुलिस टीम ने देवारपारा, तेलीबांधा बीएसयूपी कॉलोनी, श्याम नगर, मरीन ड्राइव समेत कई संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च कर सघन चेकिंग की। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा और शराब की बोतलें बरामद की गईं।
अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को यातायात बाधित न करने की हिदायत दी गई। वहीं अड्डेबाजी कर रहे संदिग्धों की तलाशी ली गई और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को थाने भेजा गया।
इसके अलावा शराब भट्टियों के आसपास विशेष निगरानी रखी गई। चाकूबाजी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए दुकानों के बाहर अव्यवस्थित सामान हटवाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। इसका उद्देश्य कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना है।



