
रायपुर | 13 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 55 साल के एक चूड़ी दुकानदार ने 9 साल की मासूम बच्ची के साथ लगातार 5 दिनों तक दुष्कर्म किया। आरोपी बच्ची को चॉकलेट और खाने-पीने का लालच देकर अपने घर ले जाता और वहां उसके साथ हैवानियत करता था।
नहाते वक्त हुआ खुलासा
12 जनवरी की सुबह बच्ची दर्द से कराहते हुए घर के फर्श पर लेटी थी। उसकी चाची जब उसे नहलाने ले गईं और दर्द का कारण पूछा तो बच्ची फूट-फूट कर रो पड़ी और पूरी घटना बता दी। इसके बाद परिजनों ने तुरंत सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।
चूड़ी और चॉकलेट बेचने की आड़ में फंसाया
परिजनों के अनुसार, आरोपी शहर के एक मोहल्ले में चूड़ी की दुकान चलाता है और वहीं चॉकलेट व नड्डा-मुर्रा भी बेचता था। इसी का फायदा उठाकर उसने बच्ची को खाने का लालच दिया और 7 से 11 जनवरी के बीच कई बार अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
धमकी देकर चुप रहने को मजबूर किया
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे धमकाता था कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे मार देगा। इसी डर की वजह से बच्ची पांच दिनों तक चुप रही।
आरोपी हिरासत में, POCSO में केस दर्ज
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है और आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।
थाने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता
घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार के साथ बजरंग दल के पदाधिकारी भी सिविल लाइन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इलाके में किसी भी तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में बच्चियों पर बढ़ते अपराध
NCRB के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ में बच्चियों से दुष्कर्म के मामलों में करीब 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। औसतन हर साल लगभग 1600 से अधिक बच्चियां यौन अपराधों की शिकार हो रही हैं, जो राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।



