
रायपुर. राजधानी रायपुर के अमलीडीह पुलिस कॉलोनी में बुधवार सुबह बड़ा हादसा सामने आया। यहां खाली प्लॉट में पुलिस कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कांस्टेबल का शव सुरक्षित तरीके से नीचे उतारा गया। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कांस्टेबल ने आत्महत्या के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताया है।
17 महीनों से ड्यूटी से गायब था कांस्टेबल
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मृतक कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल लंबे समय से शराब की लत से जूझ रहा था। वह पिछले 17 महीनों से पुलिस लाइन से गैरहाजिर चल रहा था। पुलिस का कहना है कि उसके मानसिक तनाव और व्यक्तिगत कारणों की भी जांच की जा रही है।
पंचनामा कर शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजेंद्र नगर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है और सुसाइड नोट की सामग्री की भी बारीकी से जांच की जा रही है।
ग्राउंड रिपोर्ट
- घटना स्थल: अमलीडीह पुलिस कॉलोनी के सामने खाली प्लॉट
- मृतक: कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल
- बरामद: सुसाइड नोट
- कारण: प्रारंभिक जानकारी में शराब की लत और मानसिक तनाव
- जांच: राजेंद्र नगर थाना पुलिस कर रही है



