छत्तीसगढ़
Trending
रायपुर BREAKING : अमलीडीह में पुलिस कॉलोनी के पास युवती की लाश मिली, हत्या की आशंका से हड़कंप

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। अमलीडीह कॉलोनी स्थित पुलिस कॉलोनी के पास एक युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर उसके शव को सुनसान स्थान पर फेंका गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और हत्या के हर एंगल से केस की पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।



