रायपुर बिग न्यूज़: डीजीपी कॉन्फ्रेंस के लिए रायपुर में हाई-प्रोफाइल तैयारियाँ, 26-30 नवंबर तक सुरक्षा का महा ऑपरेशन शुरू

रायपुर। राजधानी रायपुर 26 से 30 नवंबर तक अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों की मेजबानी करेगा। डीजीपी कॉन्फ्रेंस में देशभर के 550 से अधिक अफसर शामिल होने वाले हैं, जिनमें राज्य पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बल, इंटेलिजेंस ब्यूरो, डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस, सीबीआई और अन्य खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल रहेंगे।
26-27 नवंबर को पहुंचेंगे अधिकारी, रैंक अनुसार ठहराव
अफसरों के रायपुर आगमन पर एसपी और एएसपी स्तर के अधिकारी उन्हें रिसीव करेंगे।
राज्य सरकार ने रैंकिंग के अनुसार अलग-अलग रेस्ट हाउस, होटलों और विश्राम स्थलों में ठहराव की व्यवस्था की है।
ठहरने वाले स्थानों के आसपास सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों की विशेष तैनाती की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था: राज्य पुलिस व केंद्रीय बल की 5 कंपनियाँ अलर्ट पर
कुल 5 कंपनियों को सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया जा रहा है, जिसमें राज्य पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल शामिल होंगे।
28 से 30 नवंबर तक कॉन्फ्रेंस स्थल पर सीआरपीएफ और आईबी की टीम लगातार तैनात रहेगी।
PM मोदी और अमित शाह की सुरक्षा: एसपीजी कमान संभालेगी
सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी के पास रहेगी, जबकि केंद्रीय फोर्स सहयोगी भूमिका में रहेंगे।
25 नवंबर को रायपुर पहुंचेगी एसपीजी टीम
एसपीजी की अग्रिम टीम 25 नवंबर को रायपुर पहुंचेगी और—
- एयरपोर्ट
- सम्मेलन स्थल
- रुकने के स्थान
- प्रदेश भाजपा कार्यालय
- संभावित मार्गों
की सुरक्षा जांच करेगी।
होटल व संभावित स्थलों की बुकिंग 26 से 30 नवंबर तक बंद
प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा कारणों से कई होटलों और संभावित ठहराव स्थलों की बुकिंग प्रतिबंधित कर दी गई है।
कुछ प्रमुख होटल पूरी तरह रिज़र्व रखे गए हैं।
प्रोटोकॉल अफसरों की नियुक्ति जल्द
सम्मेलन में आने वाले अधिकारियों को एयरपोर्ट रिसेप्शन से लेकर ठहराव व सम्मेलन स्थल तक पहुँचाने के लिए प्रोटोकॉल अफसर तैनात किए जाएंगे।
इसके लिए सभी जिलों के आईजी व एसपी से ब्योरा मांगा गया है, जिसके आधार पर नियुक्ति तय होगी।



