छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर : रायपुर समेत 17 जिलों में यलो अलर्ट, बलरामपुर के सकेतवा बांध में दरारें, 2000 लोगों पर खतरा

रायपुर, 29 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी रफ्तार में है। राजधानी रायपुर में सोमवार देर रात से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों में मंगलवार के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलरामपुर, सरगुजा और सूरजपुर जैसे जिले शामिल हैं। वहीं बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है।

अब तक 433.4 मिमी बारिश, जुलाई में 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर

राज्य में जुलाई महीने के दौरान अब तक औसतन 433.4 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। बीते छह दिनों (23 से 28 जुलाई) में ही 133 मिमी वर्षा हो चुकी है। पिछले दस वर्षों में सिर्फ दो बार ही जुलाई महीने में बारिश का आंकड़ा 400 मिमी के पार पहुंचा है — 2023 में 566.8 मिमी और 2016 में 463.3 मिमी
रायपुर की बात करें तो यहां इस जुलाई में 428 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

बलरामपुर में सकेतवा बांध में दरारें, 4 गांवों पर मंडरा रहा खतरा

लगातार बारिश के चलते बलरामपुर जिले के सकेतवा बांध में कई जगहों पर दरारें आ गई हैं और मिट्टी धंसने की घटनाएं सामने आई हैं। बांध के टूटने की आशंका के मद्देनजर बुद्धडीह गांव के 25 से अधिक घरों को खाली कराया गया है
बांध से सटे जमुआटांड, खड़ियामार, बुद्धडीह और डूमरखोरका गांवों के लगभग 2000 लोगों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

SDM आनंद नेताम ने जानकारी दी कि पुलिस और SDRF की टीम ने रविवार रातभर बांध से पानी निकालने के लिए आउटलेट तैयार किया। हालांकि स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है और प्रशासन पूरी सतर्कता से नजर बनाए हुए है

मानसून रहेगा लंबा, 145 दिन की संभावित अवधि

इस साल मानसून अपने सामान्य समय से आठ दिन पहले 24 मई को ही केरल पहुंच गया था, जबकि सामान्यत: यह 1 जून को आता है। इसके लौटने की सामान्य तारीख 15 अक्टूबर मानी जाती है।
अगर इस बार मानसून तय समय पर ही लौटता है, तो इसकी कुल अवधि 145 दिन रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगर बीच में मानसून ब्रेक की स्थिति नहीं बनी, तो इसका फायदा लंबे समय तक मिल सकता है।


जनता को सलाह
राज्य सरकार और प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नदियों और जलाशयों के पास जाने से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें। प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों से सतर्कता बरतने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button