राष्ट्रीय
Trending

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान: 12 हजार जनरल कोच, महाकुंभ के लिए 13 हजार ट्रेनें, निजीकरण का कोई सवाल नहीं

देशभर में करोड़ों लोग रोजाना भारतीय रेल से सफर करते हैं। रेलवे ने यात्रियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं। संसद के शीतकालीन सत्र में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि रेलवे का पूरा ध्यान गरीब और मिडिल क्लास परिवारों पर है।

गरीब और मिडिल क्लास को राहत

रेल मंत्री ने ऐलान किया कि 12 हजार नए जनरल कोच बनाए जा रहे हैं, जिसमें से इस वित्त वर्ष में 900 कोच जोड़े जा चुके हैं। इसके साथ ही, छठ और दिवाली के दौरान 7,900 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जिनसे 1.80 करोड़ यात्रियों ने बिना किसी दिक्कत के यात्रा की।

महाकुंभ के लिए बड़ी तैयारी

महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 13,000 ट्रेनों की व्यवस्था की है। मंत्री ने बताया कि गरीब और मिडिल क्लास परिवारों की यात्रा को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विशेष काम कर रही है।

अमृत भारत ट्रेन और नई तकनीक

रेलवे ने “अमृत भारत ट्रेन” की घोषणा की, जिसमें वंदे भारत ट्रेन जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग होगा। 10 महीने के अनुभव के आधार पर 50 और ट्रेनों का प्रोडक्शन प्लान तैयार किया गया है।

रेलवे सुरक्षा पर जोर

रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे सुरक्षा को लेकर व्यापक पैमाने पर काम हो रहा है। 1.23 लाख किलोमीटर लंबी पुरानी पटरियों को बदला गया है और नई तकनीक को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार रेल हादसों को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

रेलवे में निजीकरण का कोई सवाल नहीं

रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारतीय रेल का निजीकरण नहीं होगा। उन्होंने विपक्ष पर फर्जी विमर्श फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, “रेलवे गरीब और मिडिल क्लास की सेवा के लिए है। निजीकरण का कोई प्रश्न नहीं है।”

युवाओं के लिए अवसर

रेलवे में युवाओं को रोजगार देने के लिए 58,642 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। साथ ही, 1905 और 1989 के पुराने कानूनों को सरल बनाने के लिए ‘रेल (संशोधन) विधेयक, 2024’ को भी लोकसभा में पारित कर दिया गया।

रेल मंत्री ने भरोसा दिलाया कि भारतीय रेल गरीबों और मिडिल क्लास की सेवा के लिए काम करती रहेगी और यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और रोजगार के लिए नए कदम उठाए जाएंगे।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button