छत्तीसगढ़
Trending

समाधान शिविर में जनसमस्याओं का हुआ निराकरण, सुशासन तिहार बना जनसेवा का माध्यम : अनुज शर्मा

धरसींवा, 22 मई 2025 | धरसींवा विधानसभा के ग्राम सारागांव में सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। इस अवसर पर धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ट्राइसाइकिल, मछली विक्रेताओं को आइस बॉक्स और ज़मीन के पट्टे वितरित किए।

अनुज शर्मा ने ग्रामीणों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा, “संपर्क, संवाद, स्नेह और समाधान—यही है सुशासन तिहार की पहचान। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और जनता की हर समस्या का त्वरित समाधान हो।”

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जनसेवा व सुशासन के संकल्प को साकार करने यह अभियान एक सशक्त पहल है, जिसमें सरकार स्वयं गांव-गांव जाकर लोगों से सीधे संवाद कर रही है।

शिविर में उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीप यदु, सविता चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष ढिलेन्द्र यदु, उपाध्यक्ष दिनेश खुटे, मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, भरत सोनी, शेखर वर्मा समेत जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शिविर में ग्रामीणों ने योजनाओं का लाभ पाकर प्रसन्नता व्यक्त की और सरकार के प्रति आभार जताया।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button