पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी को मिला नया कुलपति, प्रो. वी.के. सारस्वत को सौंपी गई जिम्मेदारी

0राज्यपाल रमेन डेका ने नियुक्ति आदेश किया जारी, प्रो. सारस्वत जल्द लेंगे कार्यभार0
बिलासपुर, 24 जुलाई 2025 | छत्तीसगढ़ की एकमात्र शासकीय ओपन यूनिवर्सिटी — पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी, बिलासपुर — को नया कुलपति मिल गया है। प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार सारस्वत को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति का आदेश बुधवार को राजभवन से जारी किया गया।
फिलहाल प्रो. वी.के. सारस्वत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा (उत्तर प्रदेश) में कंप्यूटर साइंस विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। चर्चा में उन्होंने बताया कि वे अभी आगरा यूनिवर्सिटी से रिलीव नहीं हुए हैं, लेकिन जल्द ही वहां से कार्यमुक्त होकर बिलासपुर आकर कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।
प्रो. सारस्वत को शिक्षा क्षेत्र में 30 वर्षों का अनुभव है। वे पूर्व में यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में डायरेक्टर, यूनिवर्सिटी इक्वेशन सेंटर के निदेशक और ऑल इंडिया बोर्ड ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एजुकेशन के तीन वर्षों तक चेयरमैन भी रह चुके हैं।
उन्होंने ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज और किंग्स कॉलेज (यूके), थाईलैंड, इंडोनेशिया जैसे देशों में शैक्षणिक दौरे किए हैं। साथ ही वे इंडियन साइंस कांग्रेस, ऑपरेशन रिसर्च सोसायटी ऑफ इंडिया, कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया, इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर्स और इंडियन सोसायटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन के आजीवन सदस्य भी हैं।
उनकी नियुक्ति पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी अधिनियम 2004 एवं संशोधन अधिनियम 2006, 2010 और 2019 की धाराओं में प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रमेन डेका द्वारा की गई है। उनकी सेवा शर्तें अधिनियम एवं परिनियमों के अनुसार निर्धारित होंगी।
प्रोफेसर सारस्वत का जन्म 5 जुलाई 1967 को हुआ था। ओपन यूनिवर्सिटी के लिए उनका अनुभव और नेतृत्व आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय के विकास और विस्तार के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।