नई दिल्ली
Trending

JNU में मोदी-शाह के खिलाफ भड़काऊ नारे, हिंदू सेना ने की FIR की मांग, कहा– यह सीधी जानलेवा धमकी

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में सोमवार देर रात हुए एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित रूप से “मोदी-शाह की कब्र खुदेगी” जैसे आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लगाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर हिंदू सेना ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदू सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दक्षिण-पश्चिम जिले के पुलिस आयुक्त (DCP) को पत्र लिखकर इन नारों को राष्ट्रविरोधी, हिंसा भड़काने वाला और प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के खिलाफ सीधी जानलेवा धमकी करार दिया है। उन्होंने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

पत्र में गुप्ता ने कहा कि यह नारे उमर खालिद और शरजील इमाम से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट के जमानत आदेश के विरोध के दौरान लगाए गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे पत्र के साथ लिंक और स्क्रीनशॉट के रूप में संलग्न किया गया है।

हिंदू सेना प्रमुख ने मांग की है कि नारे लगाने वालों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए, साथ ही प्रदर्शन के आयोजकों की भूमिका की भी गहन जांच हो। उन्होंने जेएनयू को बार-बार “भारत-विरोधी बयानबाजी का केंद्र” बताते हुए चेतावनी दी कि यदि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो यह देश की एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।

बताया गया है कि यह पत्र दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी कार्यालय में प्राप्त हो चुका है, जिस पर रिसीविंग साइन और तारीख दर्ज है। अब इस पूरे मामले पर पुलिस की अगली कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button