राष्ट्रीय
Trending

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ में करेंगे पवित्र स्नान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रयागराज, 05 फ़रवरी 2025 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ में अब तक 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। इस महाकुंभ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित कई बड़े नेता और विदेशी प्रतिनिधि भी आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (5 फरवरी) प्रयागराज दौरे पर रहेंगे और संगम में पवित्र स्नान करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है, जबकि एयर, वॉटर और रोड फ्लीट का रिहर्सल भी पूरा हो चुका है।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे। महाकुंभ में पीएम के दौरे को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button