भव्य आयोजन की तैयारी: रायपुर में 3 अगस्त को निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा, डमरू-ढोल, झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजेगा मार्ग

रायपुर। राजधानी रायपुर में हर वर्ष की तरह इस बार भी विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 3 अगस्त को सुबह 9:30 बजे गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर से यात्रा का शुभारंभ होगा, जो हाटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर जल अर्पण के साथ सम्पन्न होगी।
यात्रा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इसमें कावड़ यात्रा की व्यवस्थाएं तय की गईं और विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
🔸 आकर्षण का केंद्र होंगी देशभर की सांस्कृतिक झांकियां
इस बार की यात्रा को और भी भव्य रूप देने की योजना बनाई गई है। कावड़ यात्रा में शामिल होंगी—
- उज्जैन (मध्यप्रदेश) से बाबा महाकाल की सवारी में डमरू और ढोल बजाने वाली टीम
- उत्तर प्रदेश से अघोरी नृत्य और मां काली की जीवंत झांकी प्रस्तुत करने वाली युवतियों की टोली
- उड़ीसा से बाहुबली-कट्टप्पा की वेशभूषा में संबलपुरी वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति देने वाले कलाकार
- छत्तीसगढ़ से पंथी नृत्य, आदिवासी नृत्य, राउत नाचा के साथ भोलेनाथ की चलित झांकी
- साथ ही प्रदेश की प्रमुख ढोल-धुमाल पार्टियां भी यात्रा में रंग भरेंगी।
यात्रा मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और भंडारे की व्यवस्था की गई है।
🔸 तीर्थ में जाकर दिया गया आमंत्रण
यात्रा के लिए विशेष आमंत्रण पत्रक तैयार किए गए हैं, जिसकी पहली प्रति विधायक राजेश मूणत ने स्वयं महादेवघाट तीर्थ पहुंचकर बाबा हटकेश्वरनाथ, मां महाकाली और मंदिर परिसर के देवी-देवताओं को अर्पित की।
🔸 इन प्रमुख चेहरों की रहेगी उपस्थिति
कावड़ यात्रा में प्रदेश के कई दिग्गज नेता और संत-महात्मा शामिल होंगे। जिनमें प्रमुख रूप से—
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
- रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल
- रायपुर जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों के विधायक
- भाजपा के वरिष्ठ नेता, सामाजिक संस्था प्रतिनिधि और सनातन धर्म के प्रमुख साधु-संत शामिल होंगे।
कावड़ यात्रा न केवल श्रद्धा का पर्व है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति और एकता का भव्य प्रदर्शन भी है।