नंदनवन में बड़े बदलाव की तैयारी : वन मंत्री केदार कश्यप ने किया निरीक्षण, बायोडायवर्सिटी थीम पार्क बनाने के निर्देश

रायपुर, 02 दिसंबर 2025/ वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने आज रायपुर स्थित नंदनवन-नंदन पक्षी विहार का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर की व्यवस्थाएं देखीं और अधिकारियों को निर्देश दिया कि नंदनवन को बायोडायवर्सिटी थीम पार्क के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए चरणबद्ध डीपीआर बनाकर जल्द काम शुरू करने को कहा गया।
मंत्री ने बताया कि नंदनवन रायपुर का प्रमुख चिड़ियाघर और पिकनिक स्थल है, जहां अफ्रीकन ग्रे पेलिकन, ब्लैक श्वान, मकाऊ और शुतुरमुर्ग जैसे कई विदेशी पक्षी रखे गए हैं। उन्होंने सभी पक्षियों को उनकी नस्ल के अनुसार विशेष आहार और दवाएं देने पर जोर दिया। उन्होंने विदेशी पक्षियों के प्रजनन की नियमित निगरानी करने के भी निर्देश दिए।

पर्यटकों के लिए पेड़ों के आकार की कुर्सियां और सेल्फी ज़ोन भी बनाए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान विधायक राजेश मूणत, पीसीसीएफ व्ही श्रीनिवास राव, पीसीसीएफ अरुण कुमार पांडे, सीसीएफ मनिवासगन एस., सीसीएफ (वन्यजीव) सुश्री सतोविषा समाजदार, डीएफओ लोकनाथ पटेल, जंगल सफारी संचालक थेझस शेखर सहित अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे।


